एक बात बताएं क्या आपको पसंद है sketch बनाना? क्या आपको बहुत अच्छा लगता है? और क्या आप sketch में ही अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां तो ये सच मे अच्छी सोच है, क्योंकि आप अपने passion को follow करते हुए एक Sketch Artist बन सकते है। और साथ ही अपने skills और talent से एक शानदार career बना सकते है। लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा? और कैसे करना होगा? इन सबके बारे में जानना होगा। इसलिए आज के लेख में मैं आपको Sketch Artist से जुड़ी सारी जानकारी बताऊंगी। आप जरूर इसे आखरी तक पढ़े।
ताकि आप ये decide कर सके की Sketch Artist बनने के लिए perfect career option हो सकता है या नहीं? तो चलिए शुरु करते है और सबसे पहिले जानते है Sketch Artist कौन होता है।
Table of Contents
Sketch Artist कौन होता है ?
•अकसर ये समझ लिया जाता है की Sketch Artist वही होता है जो low imposment के लिए sketching बनाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। असल में Sketch Artist वह है जो sketching technique का use करके image को create करता है।
•आपको पता होगा को जब camera नही हुआ करते थे तब Sketch Artist ही अपने talent से courtroom proceeding को भी showcase कर करते थे। और किसी author के books में उसके vision को भी capture करते थे। जैसे advertisement में, newspaper में, और magazine में भी अपना talent show करते हैं।
Scope in Sketch Artist :
•आज sketching के लिए फिर से craze बढ़ने लगा है, इसलिए Sketch Artist के लिए scope भी बढ़ने लगे है। अब Art Lover की कोई कमी नही है, इसलिए Art Gallery और museum की walls पर भी Artist के sketch display हुआ करते है।
•Sketching ऐसी Art है जिसमे Artist का expert होना बहुत ज़रूरी हैं ताकि वो पेंसिल, चकुल और पेटल का use करके person, things और places को perfectly display कर सके। वैसे आपको भी ऐसे ही sketches पसंद होते है न जो हुबहू person, things और places जैसे हो जिसे देख कर sketch बनाया गया हो, तो यही एक Sketch Artist की perspective होती है की उसमें expression और emotion को एक दम स्टीक तरीके से express किया हो।
यहां तक पहुंचने के लिए ढेर सारे passion, interest और practice की जरूरत होती है, और हां creative mind और emotion तो इस profession की पहली demand ही समझिए, एक successful Sketch Artist बनने के लिए ज़रूरी है की आपको prospective, contrast , shadow और light को इस तरीके से apply करना आता हो जिसे realistic image तैयार हो सके। Sketch Artist ऐसा profession होता हैं जो different purposes के लिए sketches और drawing बनाता है।
एक Sketch Artist architecture from में भी employed हो सकता है। जहां वो building और home के sketches बनाए।
ऐसे में आप police department में भी apply हो सकते है। जहा victim और crime scene की sketch बनाना होता है।
किसी को Sketch Artist पढ़ना पसंद है तो किसी को craftgrapher और scientist के field में काम करना पसंद करते है, जो Sketch Artist police department के लिए काम करते है उन्हें forensic Art कहे जाते है। और उनके बिना उनको देखकर victim के memory के base पर एक दम realistic और Acorate फोटो बनाना होता है।
अब ये Artist की choice होती है की वो कौन से field में काम करना चाहते है। यानी वो entertainment field या फिर forensic Artist की तरह काम करना चाहते है।
features in sketch Artist ?
Sketch Artist बनने के लिए बहुत ज़रूरी है जो आपको एक successful Artist बनने में help करेंगी, यानी perfect और realistic sketch बनाने के लिए Art में आपको :
- perspective
- Proportions
- Composition
- Anatomy
- Lighting
- Edges
- Gesture
- Concept
Style की great knowledge तो होना जरूरी है ही,साथ ही उसके पास great hand eye coordination, study enhance और strong listing communication skills का होना भी जरूरी है। एक professional sketch Artist के पास accurate technique का होना भी बहुत ज़रुरी है। वैसे skills के बाद अगर ये की Sketch Artist बनने के लिए किस तरीके की education की जरुरत होती है, तो यू तो Sketch Artist बनने के लिए किसी तरीके की formal education की जरुरत नहीं होती है। लेकिन ऐसे Art जो अपने sketch Art career को लेकर serious है और एक successful Sketch Artist के तौर पर नाम और पैसा कमाना चाहते है वो अपने career को secure करने के लिए formal degree कर सकते है। जो उनके लिए talent और skills को support भी करे।
Hiring के टाइम preference भी दिला सके क्योंकि कई employees degree के base पर जॉब offer करते है और कुछ degree अगर experience के base पर अगर आप free lense work करने चाहते है तो भी same scenario मिल सकता हैं। जिसमें कुछ calent के लिए आपका talent और work ही काफी होगा, जबकि कई calent company आपको जॉब offer करने से पहले आपका काम देखने के साथ साथ degree भी expect कर सकते है , इसलिए बेहतर यही होगा की जिसे आप career बनाने की सोच रहें है , उसकी नीव को पक्का करे। यही educational level पर भी अच्छा perform करे इसके लिए drawing और painting में bachelor degree कर सकते है।
online courses in sketch Artist?
Fine Art से graduate भी हो सकते है। ऐसे बहुत सारे online diploma course और certificational भी available है, जिनके जरिए आप अपने sketching skills को enhance कर सकते है। ऐसे कुछ online courses हैं जैसे :-
•Skillshare का online link Drawing classes
•Skillshare का basic skills/ Getting started with drawing (इसका लिंक मैंने mention कर दिया है। आप जाके वहा पे diploma course कर सकते है। ) https://alison.com/?utm_source=google&utm_medium=cpc&utm_campaign=PPC_Tier-4_First-Click_Courses-_Broad_&utm_adgroup=Product_Skills&gclid=Cj0KCQiAtbqdBhDvARIsAGYnXBN96PUnhizmOcZ64yFSfNW6iIidiyKTvTpRLkOWCHW12Jocb0LC2BoaAotAEALw_wcB&gclid=Cj0KCQiAtbqdBhDvARIsAGYnXBN96PUnhizmOcZ64yFSfNW6iIidiyKTvTpRLkOWCHW12Jocb0LC2BoaAotAEALw_wcB
•Udemy का character Art school : complete character Drawing
•Udemy का Anatomy for figure drawing : mastering the human figures
•The Art of the portrait : drawing for Beginners https://www.udemy.com/?gclid=Cj0KCQiAtbqdBhDvARIsAGYnXBNB5_9V8pkuOrW57jBxM7Yv1hyPYym1BE2GGcvD6GzOrJmPQs5tBr8aAsZ5EALw_wcB&gclid=Cj0KCQiAtbqdBhDvARIsAGYnXBNB5_9V8pkuOrW57jBxM7Yv1hyPYym1BE2GGcvD6GzOrJmPQs5tBr8aAsZ5EALw_wcB
Required education लेने के साथ अपने work को showcase करने के लिए बेहतर होगा की आप अपने portfolio ही बनाए, अपने course के दौरान भी आप बहुत से assignment को पुरा करेगें जिसमे से best work को आप अपने portfolio में showcase कर सकते है। और जैसे जैसे आपकी sketching skills में progress होती जायेगी, अपने portfolio को update करते रहिए और हा india Art festival भी इसमें आपकी मदत कर सकते है।
जो एक contemporary Art fair और Art Gallery, Art dealers, online Art Gallery और independent artists को promote करने में help करता हैं। इस तरीके से profession knowledge skills और practice की मदत से आप एक successful Sketch Artist बन सकते है और अपने passion को successful career को convert कर सकते है।
आशा करती हूं कि यह लेख आपको पसंद आया हो और आप इस लेख से Sketch Artist इससे जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं और अगर आप इस में करियर बनाना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़ें।