एक topic जिसके बारे में आज कल हर कोई बात करता है और ये केह रहा हैं की फ्यूचर बोले तो Artificial intelligence जी हां, X Sector के faster growing sector में और most popular technology में से एक है, इसलिए आज AI (Artificial intelligence) जॉब के लिए high demand है। और AI (Artificial intelligence) पूरी तरह फ्यूचर प्रूफ किया जा सकता है। यानी इस क्षेत्र में आगे केवल benefits ही मिलते जायेंगे इसलिए आज के वक्त में बाकी जॉब के comparison AI (Artificial intelligence) job ज्यादा promising नजर आ रही है।
AI (Artificial intelligence) का क्षेत्र इतना broad होते जा रहा है की healthcare, Education, sports, Agriculture, Banking, Marketing eCommerce, और construction जैसे बहुत सारे क्षेत्रों में इसका यूज किया जाने लगा है। Apple, Amazon, Goggle, Facebook, Clarifai, Casetext, Deepmind और Data Visor ऐसी top recruited company है। जो AI (Artificial intelligence) का यूज करती है। इस क्षेत्रों मे sharp टैलेंट को hired करने के लिए एक दम तैयार बैठी है। अब ऐसे में अगर आप AI (Artificial intelligence) में अपना career बनाना चाहते है या सोच रहें है तो आपको पाता होना चाहिए की इस क्षेत्र में आपके लिए कौन-कौन सी कैरियर opportunity उपलब्ध है। और इसलिए आज इस लेख मैं आपको ऐसी career opportunity के बारे में बताऊंगी जो आपको एक बहुत अच्छी सैलरी package और जबरदस्त growth दिला सकती है। तो इस लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़े और समझे, तो चलिए शुरु करतें है। और जानते है AI (Artificial intelligence) के क्षेत्र में मलने वाले top 8 कैरियर option के बारे में।
Table of Contents
AI (Artificial intelligence) Field top 8 career option :
1 Data Scientist
•बहुत सी large technology form को अपनी company की growth related importance task करने के लिए Data Scientist की जरूर पड़ती है। और data scientist के बदौलत एक कंपनी की performance पर positive impact पड़ता है। data scientist बनने के लिए आपके पास mathematics, या फिर computer science में master degree होनी चाहिए।
•अगर आपके पास advance degree है तो केहना ही क्या ये तो और भी अच्छा है। इसके साथ-साथ machine learning के field में आपके पास experiences भी होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास spark, Hadoop, pig या hive जैसे model tools के साथ friendly होना भी बहुत जरुरी है। और python, Scala , SQL जैसे programing languages में आपको comfortable होना भी जरूरी है।
2 Machine learning Engineer
•Machine learning Engineer की demand बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। Machine learning Engineer एक self running software build करने के साथ उन्हे maintain भी करता है। इस position तक पहुंचने के लिए आपका programming, computer और mathematics में बेहतर होना बहुत जरुरी है। Mathematics और computer में master degree लेने से आपको Machine learning Engineer की जॉब मिल जायेगी और उसके साथ reference भी मिल सकती है।
•Python, R, Scala और java की knowledge तो आपके पास होनी ही चाहिए। इनके अलावा software development tools, Cloud application और coding skills से आपका familiar होना भी जरुरी है। अगर आप इस क्षेत्र में perfect होना चाहते है तो mathematics, computer और AI (Artificial intelligence) courses करके अपने skills को बढ़ा सकते है।
3 Big Data Engineer
•Big Data Engineer एक organization के big data को build करते है और उसे effective तरीके से administration भी करते है। इस position पर पहुंचने के लिए computer science और mathematics में PhD Holders को preference दी जाती है।
•Big Data Engineer के रूप में आपको career बनाने के लिए python, R और java जैसी programming language की knowledge होनी बहुत जरूरी है। और SQL Apache spark related skills आपके relevant career opportunities दिला सकती हैं।
•इस क्षेत्र में exporties हासिल करने के लिए आप AI (Artificial intelligence) courses भी कर सकते है।
4 Business intelligence developers
•अगर आप computer programming और data sets की अच्छी knowledge रखते है तो इस position तक पहुंच सकते है। एक Business intelligence developer complicated data sets को evaluated करके different business trend का पता लगाते है। वो business intelligence solution को तैयार, developed और नरिश करके company की profit को increase करने में मदत करते है।
•Business intelligence developer के लिए आपके पास computer , mathematics Engineering में Bachelor degree होनी चाहिए।
•इसके अलावा problem solving और analyzing skills के साथ-साथ अगर आप advanced degree और knowledge लेंगे तो आपके chances बाकी के candidates के comparison काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे।
5 AI (Artificial intelligence) Engineer
•AI (Artificial intelligence) Engineer के different model को developed taste और apply करने का काम AI (Artificial intelligence) Engineer बखूबी पूरा करता है।
•जो बहुत effective तरीके से AI (Artificial intelligence) infrastructure को handle करते है। एक AI (Artificial intelligence) Engineer बनने के लिए सबसे पहले आपका इस क्षेत्र में deep interest होना चाहिए और उसके साथ data science, computer science और statistics में Bachelor degree होनी चाहिए। इसके आलावा आपको machine learning या data science में certificates भी लेनी चाहिए ताकि आपको performance और advantage मिल सके।
•आपको python, R , C++ , Programming language में भी expect बनाना होगा।
6 AI (Artificial intelligence) Analyst
•Data mining, Data cleaning, Data interpretation का एक AI data analyst का काम होता है।
•इस position पे काम करने के लिए आपके पास mathematics या इस में Bachelor degree होनी ही चाहिए इसके साथ साथ MS Excel पे भी command होनी चाहिए।
7 Robotics scientist
•Robotics scientist की demand अब बहुत सी industrial में बढ़ने लगी है। ऐसे में Robotics scientist बनाना भी एक अच्छा profession साबित हो सकता है।
•Robotics scientist के तौर पे काम करते हुए आप operative system को design करने, operating function को tests करने और mass productivity devices की cost animation के responsible होंगे।
•एक Robotics scientist बनने के लिए आपके पास Robotics Engineering, Mechanical engineering, या electrical engineering में Bachelor Degree होनी चाहिए।
•अगर इसके अलावा आपके पास advanced mathematics और Physical sciences , life sciences और computer sciences में specialization भी होगा और AI certification भी तो आपको अपने desire company में Robotics scientist की जॉब मिलने के chance काफी बढ़ जाते है।
8 Research Scientist
•Research Scientist की position पर पहुंचने के लिए भी आपको AI field का expect बनना होगा यानी machine learning applied mathematics और computational statistics जैसे AI (Artificial intelligence) discipline में आपको बेहतरीन expertise हासिल करनी होगी।
•आपको computer science या related field में master degree या Doctoral Degree होनी चाहिए।
•इसके अलावा parallel computing Artificial intelligence Algorithms और Distributed computing की knowledge भी diving आपके growth को support करेगी।
•इनके अलावा आपको software Architect, Data warehouse Engineer product managers, full stack developer और front end developer जैसे जॉब roles भी मिल जायेंगे और अब इन top 8 AI (Artificial intelligence) जॉब के बारे में जान लेने के बाद आपको ये भी बता दे की AI (Artificial intelligence) field में career शुरु करने के आपमें इन technical skills को होना बहुत जरुरी है।
*Understanding of Artificial Neural networks
* familiarity with machine learning Algorithms and libranies
*Good command over Unix tools
*Knowledge of advance signal processing techniques
*Distributed computing Efficiency
*Strong knowledge of mathematical and Algorithms
*Expertise in various programming languages like Python, R , Java और C++
वैसे Technical skills के अलावा ये soft skills भी होनी चाहिए। जैसे :-
*Communication
*Creativity
*Critical Thinking
*Team work
*Decision making
*Emotional intelligence
*Leadership skills
•जल्द से जल्द AI (Artificial intelligence) field में direct position पाने के लिए आपको Bachelor और masters degree के साथ-साथ certification को भी importance देनी चाहिए। AI (Artificial intelligence) field में career बनाने के लिए educational requirements को summarize करे तो ज्यादा तर entry level जॉब के लिए mathematics, statistics, computer science, information technology में Bachelor Degree required होती है।
•जबकि senior level में जॉब roles के लिए administrative या R&D के लिए related field के लिए master degree या PhD होनी जरूरी होती है। AI (Artificial intelligence) के salary package के बारे में जाने तो काफ़ी exciting है। क्योंकि इस क्षेत्र में इंडिया के freshers की salary round 6 लाख per annum से शुरु होता है।
•अगर बड़े company में हो आप जैसे goggle, Facebook और amazon तो आपकी salary 12 लाख per annum तक होता है।
तो दोस्तो इसका मतलब यह हुआ कि AI (Artificial intelligence) के क्षेत्र में scope और growth बहुत अच्छी है और आनेवाले भविष्य में भी इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ने वाली है,जो आप को suitable और exciting career offer कर सकती है, इसलिए आपको educational skills और knowledge skills को उस level पर लाने के लिए best effect करनी चाहिए जो आपके आपको favourite company के favourite position में पहुंचा सकें और अपने सपने पूरे करने के लिए आपको एक बहुत अच्छा offer है।
तो अगर आपको इस लेख से AI (Artificial intelligence) के बारे में मैने बताया हैं तो आप जरूर, अगर इस क्षेत्र में interest रखते है तो जरूर इसे पढ़े।