Career-guidejob

मजबूत रिज्यूमे कैसे बनाएं? How to build a strong resume in hindi?

रिज्यूमे( resume) एक कागज का सबसे महत्वपूर्ण टुकड़ा है, जिसमें आपके योग्यता अनुभव और रुचि के बारे में विवरण दिखाया जाता हैं, जिसके साथ कोई भी कर्मचारी देख सकता है, जब आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। आपको पता है की, आज कल के टफ प्रतियोगिता जमाने में जॉब पाना समुद्र में मोती ढूंढने के बराबर हो गया है। [build a strong resume]

सरकारी जॉब तो दिन पे दिन खत्म किए जा रहे है, (सरकारी संंस्थानो का निजीकरण धड़ल्ले से करना इसका जीता जागता उदाहरण है) और प्राइवेट नौकरी में सिफारिशे, रिश्तेदारी, भाई, भतीजवाद के बाद नंबर आता है। मैं इस बात को लेकर भी चिंतित रहती थी कि, मैं अपने रिज्यूमे( resume) को इतना मजबूत कैसे बना पाऊंगा कि कई अन्य उम्मीदवारों के सामने खड़ा हो सकूं। जितना प्रभावशाली और प्रासंगिक आपका रिज्यूम होना उतना ही अधिक चांस उस नौकरी को पाने के बढ़ जाते है, इस बात से आप रिज्यूम का महत्व जान सकते है। इसलिए इस आर्टिक (लेख) मैं आपको रिज्यूम बनाने की साधारण मगर करियर के लिए बेहद जरूरी स्किल के बारे में पूरी जानकारी दे रही हू, अध्ययन की सुविधा के लिए मैने इस आर्टिकल (लेख) को निम्न भागो में बाटा है।

रिज्यूम( resume) क्या होता है?

रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है, जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा अपना बैकग्राउंड, कौशल तथा प्रतिभाशाली दशाने के लिए बनाया जाता है , इसे कई कारणों से बनाया जाता है , लेकिन अधिकतर इसे नए जॉब ढूंढने के लिए उपयोग किया जाता है। रिज्यूम ही अपना पहला एंप्रेसन होता है और अंग्रेजी में एक कहावत है की , ” first impression is the last impression”इसलिए एक प्रभावशाली और गुड लुकिंग रिज्यूम बनाने की कला ही हजारों आवेदनों में आपको विषेश बनाती है। इस परिभाषा से स्पष्ट है कि रिज्यूम में किसी व्यक्ति की उपलब्धियो का विवरण होता है, जिनके बारे में नियोक्ता ( Recruiters) को जानकारी दी जाती है।

यह आपको अनुशासित बनाती है, और ये दोनों मिलकर आपको धन, स्वास्थ्य और यहां तक ​​कि एक सक्सेस (success) के करीब ले जाती हैं, और इस सब के लिए पहला कदम एक बहुत सही रिज्यूम बनाने आना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक फ्रेशर(fresher) हैं और पेशेवर या किसी अन्य फील्ड से है, अपको एक सही रेज्यूम बनाना आना चाहिए तो एक सही रिज्यूम कैसे बनाए?

अगर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाए जाए!

तो सबसे पहले आपको ध्यान देना होगा की आपकी जो भी क्विलिफिकेशन है, उसे सही से कैसे भरे अपने रेज्यूम में!

  • अपने रिज्यूमे( resume) को मजबूत बनाए किसी भी इंटरव्यू के लिए, जिससे आप सिलेक्ट हो जाए। 
  • दूसरा अपने रिज्यूमे( resume) की संरचना कैसे करें।  
  • और तीसरा मैं आपके साथ एक रिज्यूमे(resume)टाइप करुँगी, ताकि आप जान सकें कि वास्तव में किस सेक्शन में क्या डालना है। 
  • और अंत में, मैं आपको एक बोनस टिप दूंगी, जो आपके रिज्यूमे( resume) को अगले स्तर पर ले जाएगा। 

इससे पहले कि हम शुरू करू, मैं स्पष्ट कर दूं कि आप अपने रिज्यूमे( resume) को अपनी इच्छानुसार बदलने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि रिज्यूमे( resume) लिखने का कोई प्रमाणित तरीका नहीं है, आप खुद से ही अपना रिज्यूमें सही बना सकते है। 

हमें रिज्यूम बनाने की आवश्कता कई कारणों से हो सकती है , मगर मैं यहां सिर्फ दो मुख्य कारण ही गिना रही हूं : 

•नौकरी के लिए आवेदन करना – पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहता है, और नौकरी का रास्ता रिज्यूम से होकर जाता है, जब भी कोई नई भर्ती निकालती है तो, आवेदन पत्र के साथ आवेदनकर्ता को नही बुलाया जाता है, रिज्यूम पढ़कर ही आवेदनकर्ता को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

•यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना – यदि आप प्रोफेशनल पढ़ाई करना चाहते है , तो कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको कोर्स प्रवेश प्रक्रिया से से गुजरना पड़ता है। 

अधिकतर विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन देने से पहले स्टूडेंट्स के लिए रिज्यूम की मांग की जाती है। 

मैं 2022 में मजबूत रिज्यूमे(resume) बनाने के 5 सुनहरे नियम साझा करती हूं :

चाहे आप पहली नौकरी के लिए रिज्यूमे बना रहे हों या एक अच्छे रिज्यूमे( resume) में सुधार कर रहे हों, जिसे आप पहले से ही वर्षों से इस्तेमाल कर रहे हैं। अपको ध्यान देना होगा अपने रिज्यूम पर अच्छे से आरेंज करके उसे सही तरीके से बनाना होगा। तो कैसे एक रिज्यूमे( resume) लिखें या एक मजबूत cv बनाएं ?

  • सुनिश्चित करें कि आपका लिंक्डइन प्रोफाइल आपके रेज़्यूमे( resume) में जोड़ा गया है, नौकरी विवरण पर एक शब्द का उपयोग करके प्रासंगिक कीवर्ड से मेल खाता है।
  • अपने आप को दूसरो से अलग करने के लिए मापने योग्य परिणाम शामिल करें, अपना रेज़्यूमे( resume) एक पेज का ही बनाए जिसे आधिकारी पढ़ सके। 
  • हम अपको कुछ टिप्स बताने जा रहे जिसे आप अच्छे से आप अपना रिज्यूम बना सकते है।
  • कंपनी और पद की जानकारी जुटाए।
  • अपनी उपलब्धियों को सुचिबंद करे।
  • उचित रिज्यूम प्रकार का चुनाव करे ।
  • रिज्यूम को एक पत्र तक सीमित रखने का प्रयास करें।
  • भाषा और व्याकरण का ध्यान रखें।
  • सबमिट करने से पहले दुबारा पढ़े।
How to build a strong resume in hindi
जैसा आप देख सकते हैं की, इस चित्र को और जान सकते है!

रिज्यूम को कैसे बनाए (build a strong resume in hindi):

Step: #1

सबसे पहले रिज्यूम में लिखी जाने वाली सारी जानकारी एकत्रित करके इकट्ठा कर ले। 

Step: #2

इसके बाद अपने कंप्यूटर लैपटॉप में एम एस वर्ड को लॉगिन कर लीजिए, इसके बाद start >

All programs > MS office > MS word इन स्टेप्स को दोहराए। 

Step: #3

ऐसा करने पर आपके सामने एमएस वर्ड खुल जायेगा, अब आप आवस्य जानकारी लिख लीजिए। 

Step: #4

जब सारी जानकारी दी जाए इसके बाद आप पुरी जानकारी को आकर्षक बनाने की इसके लिए फॉर्मेटिंग करनी पड़ेगी। 

पहले आप का नाम लिखे उसके बाद बाकी सारी चीज़े भर दे। 

Step: #5

फॉर्मेटिंग पूरी होने के बाद आपका रिज्यूम बिलकुल तैयार है, अब आप इसे जॉब के लिए भेज सकते है। 

मजबूत रिज्यूमें( resume) लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :

  • अपना रिज्यूमे( resume) छोटा और सीधा रखे। 
  • मूल रेज़्यूमे( resume) टेम्पलेट पर बनाएं। 
  • प्रासंगिक कौशल और अनुभव पर प्रकाश डाला गया। 
  • संख्या और मीट्रिक के साथ परिणाम प्रदर्शित करें। 
  • अपना टेक्स्ट ऑप्टिमाइज़ करें।  
  • अलग दिखने के लिए सही भाषा का प्रयोग करें।  

इस आर्टिकल में आपने जाना की नौकरी के लिए बढ़िया रिज्यूम कैसे बनाते है, और उसे रिज्यूम को कैसे स्ट्रॉन्ग कर सकते है, मैंने इस आर्टिकल में आपको रिज्यूम के विभिन्न प्राकर जानकारी दी है। 

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *