Career-guideCollegesjobSchool

How to invest in stock market for beginners in Hindi

वैसे ये तो आप जानते है की stock market वो जगह है जहां पे shares publicly issues किए जाते है। और trade किए जाते है। एक shares की ताकत इतनी होती है की वो एक company में आपकी honor ship को quilted करती है। और इस powerful shares को आप कभी भी एक-एक sale करके काफ़ी profit बना सकते है। अब अगर आपका भी share market में ज्यादा interest developed हो गया है, की आप जानना चाहते है की इस market में कैसे entry ली जाए? और कैसे benggineer stock trading processing की शुरूवात करे? तो इसके लिए आपको ये लेख पढ़ना होगा और जानना होगा शुरु के आखरी में मैं आपको बताऊंगी की कैसे आप stock market में invest करने की शुरूवात कर सकते है। और उसके लिए क्या-क्या required होगा इसलिए आप खुश हो जाएं और इस profitable लेख को आखरी तक जरूर देखे। 

तो चलिए शुरु करते है और जानते है stock market में investment शुरू करने के तरीके और इसके लिए मैने आपको चार steps में बताया हैं। 

Four steps to invest in stock market

1 •तो सबसे पहले आपके पास ये सारे documents होने ज़रूरी है। Pan card, Aadhar card, proof of residence, income proof और passport size photograph और आपके Account से एक cancel check पर आपका नाम हो , जब आपके पास ये सारे documents आ जाएं उसके बाद अगले steps पे चलते है। 

2 •जब आपका सारा documents हो जायेंगे उसके बाद आपका demat Account open करवाना क्योंकि जो share आप stock market में खरीदेंगे, उन्हें रखने के लिए आपको एक demat Account की जरूरत होगी। जो आपके share का इलेक्ट्रॉनिक हाउस होगा यानी इसमें आपके share electronic forms में जमा रहेंगे।

•इससे आप ऑनलाइन diposte या participate brocar की मदत से खोल सकते हैं जैसे Zerodha या फिर upstox आदि जैसे app के मदत से , बहुत से banks ने अपने investors को demat Account की services offer करते है। इसे खोलना काफी आसान है और इसे कुछ ही मिनटों मे घर बैठे भी open किया जा सकता है। 

3 •demat account करने के बाद बारी आती हैं तीसरी steps का जो हैं trading account की, trading account open करना होता है। और अपको पता होना चाहिए की demat account और trading account साथ-साथ ही चलते हैं।

•demat account जहां share का store house होता है वही trading account के जरिए आप sale की trading कर सकते हैं और इस stock में invest करने के लिए इन दोनो account की जरूरत पड़ती है।  

•इसे भी बड़ी आसानी से deposte भी participate की मदत से open कर सकते है। अब trading account भी open हो गया लेकीन उसके trading account के लिए पैसे कहा से आयेंगे? इसके लिए तो bank account से correction चाहिए होगा इसलिए अपको इन तीन बातो का ध्यान रखना होगा। 

4 •अपको अपने बैंक account को link करवाना होगा यानी आपको bank account, trading account से link होने चाहिए ताकि जब आप trade करे तो पैसे account में आने और जानें का processes आसानी से चलता रहे। और जब आप किसी DD, जैसे stop brocar demat account और trading account open करवाएंगे तो बैंक account link करने की सुविधा भी ज्यादा तर brocar offer कर ही देते है। 

•कई अपको ऐसे offer भी मिल सकते है जिसमे two-in-one account या three-in-one account की सुविधा होगी, यानी कई brocar demat account और trading account एक साथ open करने का offer देते है। जो two-in-one हो जाता है और कुछ brocar इसपे bank account को भी link कर देते है। जिसे ये three-in-one का offer बन जाता है। 

•तो ऐसे में ब्रोकर choose करते समय ये भी check कर ले की क्या वो ऐसा offer दे रहा है, जैसा आप चाहते है। अभी इन steps को पूरा कर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट की जरूरत को fulfill कर देंगे इसके बाद बारी आएगी इन्वेस्ट करने की। 

How to invest in the stock market?

इसमें मैं आपको investment में क्या-क्या process होती है। वो बताऊंगी, अब इस stock market में investment करना है तो ये भी पता होना चाहिए की दो तरह के market होते है। 

1 primary shares market

2 secondary shares market

1• Primary shares market में invest करना हो तो IPU (Initial public offering) के जरिए invest किया जायेगा। 

•IPU (Initial public offering) वो पहला offer होता है जो एक company public को देती है। ताकि public उस company की share subscribe करे, इसके लिए आपके पास demat account और trading account अलावा bank account से mobile number से link होना और UPI iD होना ज़रूरी है।

•इसके बाद आप अपने selected reading app से IPU (Initial public offering) selection में जा कर share number और hit price enter कर सकते है। IPU (Initial public offering) issue की subscription के लिए bank account में money block कर देगा और आपके bank account से application बनी तब debate कर लीजिएगा।

•जब share allotment होता है, तो उसमे आपको allotment होने वाली share का amount आपके bank account से debate हो जाएगा और अगर आपको share allotment नही होते है तो वो block amount unblock कर दिया जायेगा।

•यहां पे आपके लिए stock market tip ये है की IPU (Initial public offering) में invest करते समय उसके company की strength, strategy, और financial health को enhance जरूर करे और आप जानते है की इसे काफी effect पढ़ता है। 

2• Secondary shares market एक stock market होता है जहा stock को खरीदा और बेचने का process चलता है। इसके लिए आपके lass demat account और trading account तो है ही तो आपके बैंक account से link हैं। तो आप अपने trading account login करके share choose कर सकते है।

•जिन्हे आप खरीदना चाहते है। और बाद में sale करना चाहते है। Share purchase करने के लिए आपके account में sufficient amount होना चाहिए जिसके बाद आप share खरीदना और बेचना का price decide कर सकते है। 

•आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक कोई buyer या sales आपकी request को except करे उसके बाद आप buyer या sales जो आप करने वाले उसके according money या shares transfer करके stock market transactions को पुरा करेगें जिसके बाद आपको money या shares receive हो जायेंगे। वैसे ये शुरू में complex process हो सकता है लेकीन ये वाकीय में simple है। 

यहां पर आपके लिए stock market tip यह है कि stock market को analysis करके सही जगह invest करके profit earn करने के लिए और loss के risk को minimize करने के लिए जरूरी है कि आप aware रहे, simple और small investment में शुरू करें और अगर stock में आप invest करने वाले हैं उसके बारे में कृपया पुरी जानकारी लेने के बाद ही invest करे। 

आपके लिए stock market में यह सफर बहुत ही मजेदार और फायदेमंद साबित हो सकता है इसलिए इन सारी बातों पर ध्यान रखते हुए stock market में invest करना शुरू कर दे। आशा करती हु की आपको ये लेख पसन्द आया हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *