शांत दिमाग | Motivational story in hindi
Table of Contents
शांत दिमाग
Motivational story in hindi
एक बार एक किसान था उसे पता चला की उसकी घडी अनाज के गोदाम के अंदर गुम हो चुकी है।
ये कोई आम घड़ी नहीं थी क्योंकि इस घड़ी की उसके लिए भावनात्मक ख़ासियत थी|
बहुत ढूंढने के बाद भी घड़ी नहीं मिली। तो उसने हार मान ली| उसने स्टोर के बाहर कुछ बच्चे देखे तो उनसे उसने मदद लेने की सोची। उसने कहा जो भी उसकी घड़ी ढूंढ कर देगा उसे इनाम मिलेगा।
आप इस वीडियो के जरिए भी कहानी सुन सकते है।
यह सुनते ही बच्चों ने स्टोर के अंदर की तरफ दौड़ लगाई और अनाज की बोरियों के आसपास सब जगह ढूंढा, मगर घड़ी कहीं नहीं मिली। सभी बच्चों ने भी हार मान ली, जब किसान अपनी खोज बंद ही करने वाला था, तब एक छोटा सा बच्चा उसके पास आया और उसे एक और मौका देने को कहा।
किसान ने उसकी ओर देखा और कहा: ठीक है। बच्चा दौड़ता हुआ स्टोर के अंदर गया। कुछ देर बाद जब बच्चा बाहर आया तो उसके हाथ में घड़ी थी। किसान खुश था मगर हैरान भी। उसने अपनी हैरानगी जताते हुए बच्चे से पूछा: जब सभी बच्चों ने हार मान ली थी और ढूंढना बंद कर दिया था, तो तुमने कैसे यह घड़ी खोज निकाली? बच्चे ने कहा: मैंने कुछ नहीं किया। मैं बस अंदर गया और फर्श पर बैठ गया और शांति से घड़ी की आवाज सुनने लगा , जिस तरफ से मुझे घड़ी की आवाज सुनाई दी मैंने उस तरफ खोजना शुरू किया और मुझे घड़ी मिल गई।
यह एक बहुत अच्छा उदाहरण है की शांत दिमाग एक चतुर दिमाग की अपेक्षा कितना अधिक सोच सकता है। अगर आप भी शांति से सोचना सीख गए तो आप किसी भी मुश्किल का हल आसानी से निकाल सकते हैं। अपने दिमाग को प्रतिदिन कुछ समय दें। किसी भी बात को हमेशा शांति से सोचे और समझे।
धन्यवाद
Good luck